सोमवार, 21 जुलाई 2008

आत्म हत्या क्यों जनाब?

भोजपूरी कहानी कल पढियेगा, आज कुछ और, इसमे मेरी गलती नही है, अनुप जी की गलती है, तो कोई शिकायत करनी हो तो उनसे किया जाये और लेख अच्छा लगे तो उसका क्रेडिट मुझे दें :P, पहले बता रही हूँ कि यह लेख कल रात यानि की रविवार को लिखा था, अनुप जी ने कहा कि इसे पोस्ट करना ही चाहिये, इसलिये मै कर रही हूँ ।
*************************************************************************************

कुछ दिनो पहले अनुप जी का लेख पढा जीवन अपने आपमे अनमोल है लेख का अभिप्राय है "आत्महत्या क्यों ?"
मैने पढा और उसी वक्त उनसे बात हूई कि इस पर अभी कुछ और सोचने की जरूरत है, इसके बाद बात आयी गयी रह गयी, मतलब कि मेरी व्यस्तता मे निकल गयी, आज रविवार है, मानसिक रूप से आज मेरी छुट्टी का दिन है, और आज तबीयत भी कुछ ऐसी है कि बस दिमाग चल रहा है, इसलिये मै बैठी हूँ और दिमाग चल रहा है, आज बैठे-बैठे कई अनछुए पहलुओ पर रोशनी डालने का मन हूआ, कुछ दोस्तो को चिढाया, किसी को वर्चुअल खाना खिलाया, और वादा असली वाला चॉकलेट खिलाने का लिया गया, कुछ दोस्तो से फोन पर भी गपशप हुई, प्रोसेस यही था.. :)
तभी एक सहेली बातो-बातो मे ही रो पडी, कहने लगी कि गरिमा, जी करता है मर जाऊँ।
मर जा,
वो चुप हो गयी, शायद ऐसे जवाब की उपेक्षा नही थी उसको।


एक न एक दिन मरना ही है, आज ही क्यों नही, तू क्या सोचती है? किसी को तेरे जाने से परेशानी होगी? मेरी जान, यहाँ तेरे पिछे लोग कुछ दिन तक आँसु बहायेंगे और फिर अपना रास्ता नापेंगे, और ज्यादा केस हो गया तो, लोग कहेंगे जरूर लडकी ने कोई पाप किया था, किसी को मुँह दिखाने के काबिल नही रही तो बेचारी ने मौत को गले लगा लिया, जिन लोगो के कारण तू जी नही पा रही है, ढंग से ये लोग मरने भी नही देंगे। तेरी बहन रास्ते मे निकलेगी तो लडके परेशान करेंगे, १०० सवाल होंगे, जिस बहन पर तू जीते जी आँच नही आने देती, मरने के बाद क्या करेगी? तेरी आत्मा ऊपर से देख-देखकर रोयेगी, फ़िर मर कर कहाँ जायेगी?.. पर तू परेशान मत हो, तू जा और मर जा।

अब उसकी बारी थी, उसने कुछ बोला नही... काफी देर तक हमारे बीच मौन ही बोला, शब्द नही बोले, बोलते भी कैसे, शब्दो की एक सीमा होती है, पर मौन की सीमा नही होती, वो हर अकथनीय को कथनीय बना देता है, बस उसको समझने के लिये आपका दिल से मौन होना जरूरी है, जहाँ विचार भी खत्म हो जाये वहाँ से मौन की भाषा शुरू होती है, तो खैर मौन हम दोनो के बीच मे बोला, फ़िर चुप्पी तोडी गयी, हम दोनो ही सामान्य हो चुके थे, अब बारी थी शब्दो कि,

गरिमा तू ठीक कहती है, मौत इलाज नही है, परेशानियों के लिये, क्या करूँ, मै कुछ और चाहती हूँ मेरे सपने कुछ और हैं, अपने चाहते कुछ और हैं।

जो दिल कहे, दिल की आवाज गलत नही होती।

वो कैसे?

देख यार, जिन्दगी के कई पहलु होते हैं, हम दोनो ने ज्यादा नही सिर्फ़ कुछ महीने एक साथ बितायें हैं, उसके पहले हम एक दुसरे अंजानसे थे, अब मिलने के बाद बिछडने के बाद, हमारा रिश्ते मे कुछ और बात है, हम दोनो का जीवन हमारा ही क्यों, सभी का जीवन कई रंग ढंग से मिलकर बना है, मै सोचती हूँ, आज के ६ साल पहले मै क्या थी, और आज क्या हूँ तो बहूत फ़र्क महसुस होता है, आने वाले ६ साल बाद क्या होगा, उसकी कल्पना मात्र की है, एक खाँका खींच रखा है, जो जो करना है, मान ले कि वो पूरा नही होता तो क्या करूँगी?

गरिमा मै तुम्हे जानती हूँ, तुम मेरी तरह नही सोचोगी।

हाहाहा, फिर तुम नही जानती, मौत के बारे मे नजरिया ही अलग है, मै कभी आत्महत्या नही करूँगी पर लोगो को, करने पर मजबूर कर दूँगी।

व्हाट?

सॉरी, आत्महत्या नही, उन बंधनो की हत्या जिसके कारण मूझे मेरे ख्वाब नही मिल रहे हैं, मेरा अपना ही नजरिया है, मैने प्लान किया है किन रिश्तो को बनाना है, किन से दूर रहना है, किसको बचाना है, किस पर कितना वक्त देना है, किसको कब स्टाप करना है। अब हमारे सफलता के बीच कोई अच्छी कडी है तो ये रिश्ते हैं, और असफलता यानि की हमारा पैर खींचने वाले भी यही हैं, ऐसे मे उनको स्टॉप कर दूँगी। सब कुछ प्लान्ड है, हाँ इस बीच स्वभाविक मौत आ जाये तो उस पर बस नही है, और ना ही मुझे उस मौत से डर लगता है, बेफ़िक्र हूँ मै।

फिर वो बोली गरिमा मेरे जैसे लोग कमजोर होते हैं ना जो आत्महत्या करने का फ़ैसला कर लेते हैं?

तभी उसकी मम्मी ने उसे बुलाया, और उसे जाना पडा, मैने उसे वादा किया जवाब आज ही भेजुँगी, तभी अनुप जी की पोस्ट याद आ गयी, अब अपन ठहरे बिजनेस करने वाले एक साथ दोनो काम करेंगे, सो वही किया जा रहा, समय की बचत हो जायेगी, कुछ और खुराफ़ात करने के लिये।
अनुप जी के पोस्ट से
"अंकुर बता रहे थे एक दिन कि आई.आई.टी. कानपुर में कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी वह खुद बड़ा हौसलेबाज था। कई दोस्तों को अवसाद में जब देखा तब उनके साथ रहा। उनको जीने का हौसला बंधाया। अवसाद के क्षणों से उबारा। बाद में किसी के प्रेम में असफ़ल होने के कारण योजना बना के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।"

मैने देखा है ऐसे ही लोग आत्महत्या करते हैं, जो कि सबका हौसला-अफ़जाई करने मे अग्रणी है, तनिक सी देर मे बस वो मौत को गले लगा लेते हैं, कारण आगे बताऊँगी।

अनुप जी आगे कहते हैं कि "बड़ा जटिल मनोविज्ञान है इस लफ़ड़े का। लेकिन मुझे जो लगता है वह यह कि लोग दिन पर दिन अकेले होते जा रहे हैं। विकट तनाव से जूझने वाले के निकट कोई नहीं होता।"
ऐसा नही कि अकेले रहने वाले लोग आत्महत्या नही करते पर, ये आँकडा गलत है अक्सर आत्महत्या वो करते हैं जो सबके साथ रहते हैं, वो मेधावी होते हैं, जो हमेशा खुद को सुलझा हुआ समझते हैं, जिन्हे लगता है कि उनके अपनो की संख्या बहुत ज्यादा है।


अनुप जी आगे कहते हैं कि "आत्महत्या करने वाले ज्यादातर वे लोग होते हैं जो अपने व्यक्तिगत जीवन के लक्ष्य पाने में असफ़ल रहते हैं। इम्तहान में फ़ेल हुये, प्रेम विफ़ल हो गया, नौकरी न मिली। अवसाद को पचा न पाये। जीवन को समाप्त कर लिया। "
ये बात सही है, पर इसमे भी उन लोगो की प्रतिशतता ज्यादा है जो अचानक से विफल हुए।

अब मै अपनी बात को समझा रही हुँ कि मेरे ऐसे कहने का कारण क्या है?

अक्सर वो लोग जो समझते हैं कि वो खुद बहुत सुलझे हूए है, उन्हे कभी यकिन ही नही होता कि वो कभी असफ़ल होंगे, वो हमेशा कहते हूए मिल जाते हैं, मेरा असफ़लता से दूर दूर का नाता नही है, जब ऐसे लोग अचानक टुटते हैं तो उनका वजूद उनसे छिन जाता है, मेरी मित्र भी इसी श्रेणी मे आती है, वो हमेशा कहती रहती थी, मैने कभी असफ़लता का मुँह नही देखा, इस बात का बहुत यकिन था उसको कभी वो असफ़ल नही हो सकती, हर श्रेणी मे वो आगे रही, पढाई लिखाई, दोस्ती, इत्यादि।
अब उसे अचानक से जो भी असफ़लता का सामना करना पडा हो, उसे तोड देने के लिये काफ़ी है, क्योंकि ऐसे वयक्तित्व कडक हो जाते है, एक सहज सा दंभ आ जाता है और जब वो टुटता है तो दुसरा रास्ता नही दिखता, वो समझ नही पाते कि जिन्दगी मे पास या फ़ेल लगा रहता है, जो इस बात को समझ नही पाते वो पलायन कर ही जाते हैं।

दुसरे श्रेणी के लोग जो पलायन करते हैं वो हैं जो दुसरो के लिये जीते है, अपने लिये कुछ नही माँगते, और एक दिन जब उनको खुद की जरूरत होती है,तो "वो" जिनके लिये "वो" जीता आया है, वो पिछे हट जाते हैं, फ़िर उसको लगता है कि मेरा जीवन व्यर्थ हो गया, ऐसे लोग भी आत्महत्या के शिकार बनते हैं।

तीसरी श्रेणी आत्महत्या करती है, वो है किसी ऐसे से यकिन टूटना जिसके लिये वो जीता मरता आया है, यह यकिन अपने प्रेमिका, माँ-बाप किसी पर भी हो सकता है, उस शक्स को लगता है कि दुनिया चाहे कुछ भी कह ले यह शक्स मुझपर यकिन करेगा, इस यकिन का टूटना भी .....।

बाकी कुछ आम श्रेणी के लोग होते हं जिनमे आनुवांशिक तौर पर यह एक बीमारी होता है, ये लोग कभी ना कभी मौत को गले लगा लेते हैं।

और कुछ प्रतिशत उन लोगो का होता है जो बिना मतलब आवेश मे आकर यह कदम उठाते हैं।

इन श्रेणियो को मैने आजतक के किये गये अध्ययन मे पाया है, हो सकता है कि कुछ छुट भी गया हो, जो आने वाले वक्त मे सामने आये।

आदत के अनुसार समाधान भी बता रही हूँ
१. यकिन सिर्फ़ खुद पर करें। क्योंकि एक आप ही है जो खुद को सबसे ज्यादा समझते हैं, कोई और भी आपको समझ सकता है, इस तरह की खुशफ़हमी ना पालें।

२. अगर को आप पर भरोसा करता है तो उसके सोच का सम्मान करे।

३.ये हमेशा मान के चलना चाहिये की जिंदगी दो पाटो मे बँटी है, पास या फ़ेल होना लगा रहता है।

४. किसी के लिये खुद को इतना भी न बदल दे कि अपनी पहचान ही खो जाये, क्योंकि जब वो आपको किसी कारणवश छोडेगा तो फ़िर आपके पास अपने लिये कुछ नही रहेगा।

५. अपनी प्राईवेसी का सम्मान करें।

६. अपनी गुणो-अवगुणो का विवेचन करते रहिये। ताकि किसी तरह की खुश-फहमी आपके दर्द का कारण ना बन जाये।

७. अगर आपको बार बार मरने का ख्याल आता है तो मेडिटेशन जरूर करें, पी के एम ने इसके लिये अलग से कोर्स भी बनाया है, या किसी भी तकनीक के मेडिटेशन को अपनाया जा सकता है। ( अब ये मत पुछियेगा कि पी के एम क्या है? भाई ये मेरी अपने तकनीक है)

८. गोल्डेन क्रिस्टल अपने साथ रखें। यह आपको मानसिक रूप से ठीक ठाक रखने मे मददगार।

९. अब भी बात नही बन रही है तो..... मैने अपनी सहेली को जो बात बोली, एक बार पढ लें :)।




15 टिप्‍पणियां:

अंकुर ने कहा…

ख़ुशी हुई गरिमा की पहली टिप्पणी मेरी रही,और ख़ुशी इस बात की भी है की आपने इस ज्वलंत और सर्वहित मुद्दे पर लेख दिया,कारण जो भी हो पर इस कायरता वाले काम को करने वाले भी कायर ही हैं जो दुनिया से लड़ नहीं सकते बस बाते करते हैं बड़ी बड़ी...............

डॉ .अनुराग ने कहा…

बाकि बातें तो ठीक है ये गोल्डन क्रिस्टल वाली बात बिल्कुल अंधविश्वास से भरी लगी..अगर आपके पास ढेरो दोस्त है या सिर्फ़ कुछ चाँद दोस्त है उनसे लगातार संपर्क में रहिये ,अपना दिल खोलकर बातें करिए ओर अपनी जिंदगी में कुछ "क्वालिटी समय"
जरूर निकाले...

आशीष "अंशुमाली" ने कहा…

ईशावास्‍यमिदं सर्वं यद्किंचत् जगत्‍याम जगत
तेन त्‍यक्‍तेन भुंजीथा: मा गृध: कस्‍यस्विद धनम्..
यह उक्ति अंत:करण में रची बसी हो.. फिर उद्धत कार्य सम्‍भव नहीं। समय पर प्रभु की याद आ जाये इसके लिए अधिकाधिक समर्पण और विश्‍वास आवश्‍यक है। मेरे जीवन में भी ऐसा एक क्षण आया था, जो दूसरे क्षण जीवन के प्रवाह में डोल गया।
एक बात और शाकाहार जरूरी है, आत्‍महत्‍या के आवेश को धनात्‍मक दिशा में मोड़ने के लिए।

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

ओह, बहुत सुन्दर लिखा और बहुत गरिमामय! मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि किसी व्यक्ति का मेरे ब्लॉग पर कमेण्ट मुझे उसके ब्लॉग पोस्ट पर ले जायेगा और अच्छी पोस्ट मुझे उसका पाठक बना देगी!
आत्महत्या पर इतने विस्तृत आयाम से लिखना वाकई प्रशंसनीय है।
मुझे लगता है कि आपको मालुम है पाठक कहां से आते हैं और आपके पास आयेंगे भी। निरन्तरता बनी रहे - बस!

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत गंभीर मुद्दे पर अति सार्थक एवं आवश्यक आलेख. बहुत पसंद आया. सभी को इस कायरता भरे कृत्य पर चिन्तन मनन करना चाहिये.

Anita kumar ने कहा…

गरिमा जी बहुत अच्छा विश्लेष्ण किया है आत्महत्या का। कुछ और विस्तार जोड़ना चाहूंगी, पहली बात तो ये कि मैं अकुंर जी से सहमत नहीं कि आत्महत्या करने वाले कायर होते हैं( हालांकि जमाना यही कहता है), खुद को तकलीफ़ पहुंचाना और वो भी इस हद्द तक बहुत बड़ा जिगरा मांगता है।
दूसरी बात कई आत्महत्या करने वाले वो होते हैं जो लंबे अर्से तक अपने जीवन में लगी गांठे सुलझाने की कौशिश कर रहे होते हैं (वो काबिल होते हैं जैसा आप ने भी कहा) पर गांठे जितनी सुलझाओ उतनी और लग जाती हैं। बेसिकली अपने अच्छेपन की वजह से मार्गिनलाइज्ड होते चले जाते हैं, ऐसे में यां तो अपने परिवेश से दूर कहीं नयी शुरुवात करनी होती है और अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं और इस परिवेश को बर्दाश करना भी मुमकिन नहीं तो मुक्ति का यही एक विक्ल्प दिखता है।
मरने वाला ये नहीं सोचता कि उसके मरने के बाद लोग उसके बारे में क्या कहेगें, या उसके घर वालों को क्या तकलीफ़े उठानी पड़ेगीं, सिर्फ़ एक ही बात सर्वोपरी होती है, इस रिसते दर्द से मुक्ति

vipinkizindagi ने कहा…

ज्वलंत गंभीर मुद्दे................

चिन्तन की आवश्यकता

राज भाटिय़ा ने कहा…

गरिमा जी,आप ने एक अलग सा विषय चुना हे, मे अंकुर जी से सहमत हु,एक कायर आदमी ही यह कदम उठाता हे,यह जीवन सिर्फ़ हमारा अकेले का नही हे, ओर हम चाह कर भी आजाद नही हो सकते, फ़िर कोन से हक से हम इसे खत्म कर सकते हे,इन्सान वही हे जो हर स्थिति से लडे,आत्म हत्या एक कायर पन ही हे, ओर अपने पीछे जिन को छोड कर जाते हे ऎसे लोग उन की जिन्दगी भी खाराब कर जाते हे,लोग उम्र भर ताने मारते हे, इन के परिवार मे से उसने आत्म हत्या की थी बेचारा दुखी था... बाप से , मां से या किसी का भी नाम ले कर उसे बदनामी मिलती हे उस मरने वाले की वेवकुफ़ी से,

अनूप शुक्ल ने कहा…

अच्छा किया जो आपने इसे पोस्ट किया। निष्कर्ष अच्छे हैं। अपने पर भरोसा रखना और सफ़लता असफ़लता को दिल पर न लेना बहुत जरूरी है संतुलन बनाये रखने के लिये। :)

बेनामी ने कहा…

अच्छा लिखा है, कुछ बातों छूट गई महसूस होती हैं जो मेरे ज़ेहन में आ रही हैं, इस पर मैं भी एक पोस्ट ठेल दूँगा। कुमार आशीष जी की शाकाहारी टिप्पणी से सहमत नहीं हूँ, इस पर भी लिखूँगा। और अनीता जी की कायरता वाली टिप्पणी से भी असहमति(पूर्णतया नहीं) है, इसलिए इस पर भी लिखूँगा।

कब? जल्दी ही, बस अभी विचार आदि ज़ेहन में आ रहे हैं तो उनको एकत्र कर रहा हूँ, जल्द ही एक पोस्ट के रुप में मेरे ब्लॉग पर हाज़िर। :)

गरिमा ने कहा…

भईया, मुझे भी अच्छा लग रहा है कि पहली टिप्पणी आपकी आयी। अब वो कायर होते हैं कि नही इस पर कभी सोचा नही है।

अनुराग जी मै शुक्रिया, पेशे से मै ऊर्जा चिकित्सक हूँ इस नाते क्रिस्टल हीलींग भी करती हूँ, ऊजान्वित क्रिस्टल आपके औरा को बैलेंस करने मे अत्यन्त सहायक होता है, और जब औरा संतुलुत हो तो बहुत हद तक ऐसे आवेश के दौरान सही फ़ैसला लिया जायेगा, इसलिये क्रिस्टल की बात कही, मानना ना मानना आपकी अपनी मर्जी पर है।

आशीष जी, ऐसी सोच हो फ़िर क्या परेशानी हो सकती है भला? शाकाहारा या मांसाहार इस पर कोई खास टिप्पणी नही दे सकती, मै खुद शाकाहारी हूँ, सिर्फ़ इसलिये कह देना कि मेरे दुसरो से शुद्ध होंगे, प्रासंगिक नही लग रहा है।

ज्ञानदत्त जी मै बस लिखना जानती हूँ, पाठक कैसे आयेंगे कहाँ से आयेंगे जानकारी नही है, अब कभी किसी विषय पर अच्छा सोच लेती हूँ और कभी खुद जब दुबारा सोचती हूँ तो लगता है कि क्या बकवास सोच है।

समीर लाल जी बिल्कुल सही कहा आपने, चिन्तन होना चाहिये इस मुद्दे पर।

अनीता जी आपसे सहमत हूँ और अभी हम दोनो को और भी इस पर सोचना बाकी है, अभी सोच की असीम संभावनाये हमे बुला रही हैं।

विपिन जी शुक्रिया।

राज भाटिया जी, जैसा कि मैने भईया को बोला कि अभी इस पर नही सोचा कि वो कायर होते हैं या नही पर इतना समझती हूँ कि भले ये जिन्दगी अकेले की नही होती पर अपनी मजबुत पहचान बनाने की इच्छा हर किसी के अन्दर होता है, जब इस कडी मे अपने ही दुश्मन से दिखने लगे(हालांकि वो होते नही हैं, भ्रांति मात्र है) उस वक्त उनपर क्या बीतेगी, सोच उत्पन्न ही नही होती है।

अनुप जी वास्तव ने हल तो यही है। अब आपकी बात को टालना मेरे बस मे नही था, इसलिये पोस्ट तो डालना ही था। आज की भोजपूरी कहानी भी जरूर पढियेगा।

अमित जी वास्तव मे कुछ नही बहुत कुछ बाते रह गयी हैं, आपके लेख इंतजार रहेगा।

और अन्त मे सबको अच्छा वाला धन्यवाद। :)

बेनामी ने कहा…

देर से टिपण्णी के लिए क्षमा करियेगा डा दीदी. आज ही लेख देखा पर कुछ कहे बिना नही रुका गया. बहुत अच्छा लिखा है आपने. सबसे अची बात है की विषय बहुत सही चुना. आजकल आत्महत्या की प्रवृत्ति बहुत बढ़ रही है. अब उसके कारण पर बहुत चर्चा आपके लेख और टिप्पणिओं में हो ही गई है, पर एक बात और जोडूंगा, कई बार न तो कायर करते हैं और न ही समझदार, आजकल जब पता चलता है की मात्र ११ -१२ साल के बच्चे ने २ नम्बर कम आने पे आत्महत्या कर ली तो ये दोष बच्चे की समझ या कायरता का न होके समाज और उसके अभिवावक का होता है..
चलिए, चर्चा होती रहेगी अब. कृपया ऐसे ही लेख लिखती रहिये..

Abhishek Ojha ने कहा…

बहुत अच्छा लेख लिखा आपने... मुझे बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है पर अपने जैसे परिवेश वाले ऐसा करते हैं तो बहुत दुःख होता है... ऐसे ही एक दिन ये पोस्ट लिखी थी.

Ila's world, in and out ने कहा…

गरिमा,पिछले दो दिनों से आपके चिट्ठे पर आ रही हूं .भोजपुरी कहानी में तो आप माहिर हैं ही,साथ ही साथ आपने इतने अलग विषय पर विस्तृत चर्चा की.मैं एनर्जी हीलिन्ग में बहुत विश्वास रखती हूं,इसलिये यकीन के साथ आपकी बात का समर्थन कर सकती हूं.ये बात भी सच है कि इस प्रकार की मानसिकता वाले लोगों को लोगों के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहिये.

kaidakaba ने कहा…

Slots Casino - MapyRO
Free Slots Casino. 777 Casino St., Bangla. Directions 포항 출장마사지 · (904) 746-7000. 김포 출장안마 Call Now · More Info. Hours, Accepts Credit Cards, Wi-Fi,  삼척 출장안마 Rating: 3.6 구미 출장마사지 · ‎6,846 votes 강릉 출장샵